अगर तुम जंग करते हो तो तुम भी हार जाओगे,
वही भाषा, वही बोली, वही थाली, वही रोटी,
वही हथियार अमरीकी, भला किस पर चलाओगे,
चलो आओ तलाशें रास्ता जो खो गया हमसे,
भुलाएँ वह भयावह हादसा जो हो गया हमसे,
भले ही नाम बदले हो, भले दहशत समेटे हो,
मगर तुम भी तो मेरी प्यारी भारत माँ के बेटे हो।
0 प्रतिक्रियाएं:
Post a Comment