एक और संबोधन गीत

Jan 21, 2008

राकेश खंडेलवाल जी का "सम्बोधन पर आकर अटकी" गीत पढने के बाद हमने भी एक पत्र लिखने का प्रयास किया और बात संबोधन पर अटक गई.. आप भी सुन लीजिये,

कलम उठाई लिखने बैठा पत्र तुम्हे में पूरे मन से,
सोच रहा हूँ शुरू करूं इसको आख़िर किस संबोधन से,

लिखूं क्षुब्ध अरमानों की अर्थी पर बिखरे फूलों वाली,
या अभिमानों को भर कर अपमानित करती भूलों वाली,
घन घमंड परिपूर्ण नित्य रहती जो लड़ने को आतुर,
सुरसा लिखूं या लिखूं हिडिम्बा खतरनाक शूलों वाली,

मैंने निर्मल प्रेम दिया था तुमको पावन गंगा सा,
भावों की संचित पूँजी को तौल रही काग़ज़ के धन से,
कलम उठाई लिखने बैठा पत्र तुम्हे में पूरे मन से,
सोच रहा हूँ शुरू करूं इसको आख़िर किस संबोधन से,

कहूं मैं गीतों का विराम या ह्रदय भेदती फाँस कोई,
न निगली न उगली जाती कंठ में अटकी साँस कोई,
पग पग पर पीड़ा देने का जिसने हो संकल्प लिया,
या सम्मुख इस जग के चलता सस्ता सा उपहास कोई,

तुमको कह सकता हूँ अपनी धैर्य परीक्षा का साधन,
जिसमें बस कांटे उगते हों उपमा दूँ या उस उपवन से,
कलम उठाई लिखने बैठा पत्र तुम्हे में पूरे मन से,
सोच रहा हूँ शुरू करूं इसको आख़िर किस संबोधन से,

अथ श्री राले कवि सम्मेलन कथा

Jan 14, 2008

समाचार गर्भनाल के जनवरी २००८ अंक में आए हैं, कुछ ऑडियो आप यहाँ सुन सकते हैं तथा कुछ चित्र भी यहाँ देख सकते हैं.

sudha-dhingra-kavy...

सुधा जी के काव्य पाठ के कुछ अंश

rakesh-khandelwal-...

राकेश जी के काव्य पाठ के कुछ अंश

rajni-bhargava-kav...

रजनी जी के काव्य पाठ के कुछ अंश

narender-tandon-ka...

नरेन्द्र जी के काव्य पाठ के कुछ अंश

anoop-bhargava-kav...

अनूप जी के काव्य पाठ के कुछ अंश

Raleigh-Dec-2007 K...

अभिनव के काव्य पाठ के कुछ अंश














राकेश खंडेलवाल जी तथा सिएटल काव्य गोष्ठी

Jan 7, 2008

नमस्कार,

सुप्रसिद्ध गीतकार कवि श्री राकेश खंडेलवाल जी नें सिएटल नगरी को अपने सुमधुर गीतों से महकने का हमारा सविनय निवेदन स्वीकार कर लिया है. वे १२ जनवरी के दिन सिएटल में होंगे. इस अवसर पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. आप सादर आमंत्रित हैं.

तिथि: १२ जनवरी २००८
समय : दोपहर २ बजे से शाम ६ बजे तक (पैसेफिक समयानुसार)
स्थान: 1000, 8th Ave, Apt#1-0607, Seattle, WA - 98104 (अभिनव का निवास)
दूरभाष: २०६-६९४-३३५३

नोट:
१. यदि आप इस कार्यक्रम को लाइव सुनना चाहते हैं तो कार्यक्रम के समय गूगल टाक पर लोग इन कर "kaviabhinav@gmail.com" को कॉल कर सकते हैं.
२. राकेश जी के कुछ गीत नीचे दिए हुए लिंक्स पर पढे जा सकते हैं.

http://www.geetkalash.blogspot.com/
http://www.anubhuti-hindi.org/dishantar/r/rakesh_khandelwal/index.htm
--------------------------------------------------------------------------------------------------

Hi,

Famous poet, Shri Rakesh Khandelwal has accepted our humble invitation of mesmerizing Seattle with his poetic gems. He will be in Seattle on 12-Jan-2008. We are organizing a kavya gosthi on this occasion and would like to invite you for the same.

Date: 01/12/2008
Time: 2:00-6:00 pm (PST)
Venue: 1000, 8th Ave, Apt#1-0607, Seattle, WA - 98104 (Abhinav's Place)
Phone: 206-694-3353

To listen this Program live, please call "kaviabhinav@gmail.com" using google talk.

You can read some of his beautiful compositions at the links below,
http://www.geetkalash.blogspot.com/
http://www.anubhuti-hindi.org/dishantar/r/rakesh_khandelwal/index.htm


_______________________
Abhinav Shukla
206-694-3353 | www.kaviabhinav.com