भाषा और मौन

May 3, 2009

मौन की भाषा को समझना,
फिर भी सरल है,
कठिन तो होता है,
शब्दों के वास्तविक अर्थ को जानना,
भाषा में छिपे मौन को पहचानना.

 

- अभिनव

2 प्रतिक्रियाएं:

सुन्दर।

भाषा में उस छुपे मौन को पहचानेगा कौन।
मौन की भाषा तब होती जब भाषा होती मौन।।

अभिनव जी - जैसा कि आपने कहा था आप जमशेदपुर आनेवाले हैं। सोचा था मुलाकात होगी। क्या प्रोग्राम नहीं बना?

सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com

ओह मौन बहुत बोलता है - सुनने वाले ध्यान नहीं देते!