सुनिए कवितांजलि - रेडियो सलाम नमस्ते - ७ अक्टूबर २००७

Oct 8, 2007

रेडियो सलाम नमस्ते पर प्रत्येक रविवार को कवितांजली नामक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है। आप इसे आनलाईन भी सुन सकते हैं। इस सप्ताह प्रसारित हुए कार्यक्रम के एक अंश को आप यहाँ सुन सकते हैं।

program_oct072007....

कार्यक्रमः कवितांजलि
समयः प्रत्येक रविवार शाम ९ बजे (डालस टाईम) - (भारत के समयानुसार सोमवार सुबह साढ़े सात बजे)
मुख्य प्रस्तुतकर्ताः आदित्य प्रकाश सिंह
आयोजकः डा नन्दलाल सिंह (अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समिति, डालस)
इस अंश का संचालनः अभिनव शुक्ल
इस अंश के कविः
**** डा वागीश दिनकर (पिलखुआ, भारत) और
**** अनूप भार्गव (न्यू जर्सी, यू एस ए)



नोटः आपको यदि लगता है कि आपकी कविता को भी इसमें शामिल किया जा सकता है तो कृपया अपनी कविता किसी भी आडियो/वायस फारमैट में shukla_abhinav at yahoo.com पर भेज दीजिए। यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके पास कोई ऐसी रिकार्डिंग है जिसे इस कार्यक्रम में शामिल किया जा सकता है तो कृपया उसे भी आप इसी ईमेल पर भेज सकते हैं।

1 प्रतिक्रियाएं:

Reetesh Gupta said...

वागीश दिनकर, अनूप जी को अभिनव भाई आपकॊ सुनकर अच्छा लगा.

शासक को भी राह दिखाये
वह समाज मर जाता है जिसकी कविता डरती है..

बहुत सुंदर ....धन्यवाद