सुनिए कवितांजलि - रेडियो सलाम नमस्ते - २३ सितंबर २००७

Sep 24, 2007

रेडियो सलाम नमस्ते पर प्रत्येक रविवार को कवितांजली नामक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है। आप इसे आनलाईन भी सुन सकते हैं। इस सप्ताह प्रसारित हुए कार्यक्रम के एक अंश को आप यहाँ सुन सकते हैं।

program_sep232007....

कार्यक्रमः कवितांजलि
समयः प्रत्येक रविवार शाम ९ बजे (डालस टाईम) - (भारत के समयानुसार सोमवार सुबह साढ़े सात बजे)
मुख्य प्रस्तुतकर्ताः आदित्य प्रकाश सिंह
आयोजकः डा नन्दलाल सिंह (अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समिति, डालस)
इस अंश का संचालनः अभिनव शुक्ल
इस अंश के कविः
**** राकेश खण्डेलवाल (वाशिंगटन डीसी, यू एस ए) और
**** डा आदित्य शुक्ल (बैंगलूरू, भारत)

नोटः आपको यदि लगता है कि आपकी कविता को भी इसमें शामिल किया जा सकता है तो कृपया अपनी कविता किसी भी आडियो/वायस फारमैट में shukla_abhinav at yahoo.com पर भेज दीजिए। यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके पास कोई ऐसी रिकार्डिंग है जिसे इस कार्यक्रम में शामिल किया जा सकता है तो कृपया उसे भी आप इसी ईमेल पर भेज सकते हैं।

3 प्रतिक्रियाएं:

Udan Tashtari said...

कार्यक्रम तो जबरदस्त होना ही था, आखिर गीत सम्राट राकेश भाई के गीत उन्हीं की जुबानी सुनाये जा रहे थे.अद्भुत आनन्द की प्राप्ति हुई.

अभिनव, तुम्हारी आवाज को बैकग्राउन्ड म्यूजिक डोमिनेट कर रहा है, ज्यादा ही लाऊड हो गया है, थोड़ा हल्का कर दो, खास कर जब तुम बोल रहे हो. तब और मजा आयेगा.

जारी रखो. बढ़ियां चल रहा है. शुभकामनायें एवं बधाई.

जब तुम सा उद्घोषकक हो तो हर कविता सुन्दर हो जाती
स्वयं छंद में बँध जाती है लिखी भाव ने जो भी पाती
शब्द अलंकॄत होते होते साधुवाद देते हैं तुमको
और श्रेष्ठ प्रतिभा यह नित हो, मेरी कलम यही दुहराती

अभिनव, आज आपके ब्लॉग पर आकर एक अधूरी अभिलाषा पूरी हो गई।
तमन्ना थी कि कभी गीत सम्राट राकेश जी की आवाज़ सुन जाए और आज निनाद गाथा पर वो आवाज़ सुन कर धन्य हो गया।
एक ख़ूबसूरत ब्लॉग के लिए बधाई।