रेडियो सलाम नमस्ते पर प्रत्येक रविवार को कवितांजली नामक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है। आप इसे आनलाईन भी सुन सकते हैं। इस सप्ताह प्रसारित हुए कार्यक्रम के एक अंश को आप यहाँ सुन सकते हैं।
program_sep162007.... |
कार्यक्रमः कवितांजलि
समयः प्रत्येक रविवार शाम ९ बजे (डालस टाईम) - (भारत के समयानुसार सोमवार सुबह साढ़े सात बजे)
मुख्य प्रस्तुतकर्ताः आदित्य प्रकाश सिंह
आयोजकः डा नन्दलाल सिंह (अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समिति, डालस)
इस अंश का संचालनः अभिनव शुक्ल
इस अंश के कविः
**** डा अंजना संधीर (न्यूयार्क, यू एस ए) और
**** डा सुनील जोगी (दिल्ली, भारत)
नोटः आपको यदि लगता है कि आपकी कविता को भी इसमें शामिल किया जा सकता है तो कृपया अपनी कविता किसी भी आडियो/वायस फारमैट में shukla_abhinav at yahoo.com पर भेज दीजिए। यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके पास कोई ऐसी रिकार्डिंग है जिसे इस कार्यक्रम में शामिल किया जा सकता है तो कृपया उसे भी आप इसी ईमेल पर भेज सकते हैं।
1 प्रतिक्रियाएं:
वाह अभिनव
अब तो प्रोफेशनल रेडियो अनाउन्सर से होते जा रहे हो. बधाई.
आज का कार्यक्रम भी बहुत पसंद आया. अंजना संधीर जी उन्हीं की आवाज में अमरीका हड्डियों में जम जाता है, पहली बार सुनी. पढ़ा पहले भी था मगर सुनने का आनन्द पहली बार लिया.
जोगी जी की तो अदा ही निराली है मगर तुम्हारे बनाये रसगुल्ले का स्वाद बस गया. :)
बढ़िया है. इन्तजार है अगली कड़ी का.
Post a Comment