मेरे प्यारे सो जा रे,
राज दुलारे सो जा रे,
आंखों के तारे सो जा रे,
सो जा रे, सो जा रे,
मेरे प्यारे सो जा रे,
झिलमिल झिलमिल तारों वाले खूब खिलौने लाई है,
बिस्तर की गोदी में जाकर,
अब निंदिया के हो जा रे,
सो जा रे, सो जा रे,
मेरे प्यारे सो जा रे,
मंद पवन भी बजा रही है मधुर बांसुरी पर सरगम,
बांह थाम कर सपनों की,
सुंदर गीतों में खो जा रे,
सो जा रे, सो जा रे,
मेरे प्यारे सो जा रे....
1 प्रतिक्रियाएं:
सही रियाज करा रहा है. कितना भी लोरी लिख लिख कर गाओ, वो तो रात में जगा कर ही मानेगा. :)
Post a Comment