हैप्पी स्वतंत्रता दिवस - अनुगूँज २२ - एक कवि सम्मेलन के कुछ अंश

Aug 13, 2007


इस अनुगूँज के आयोजन हेतु आलोकजी को अनेक शुभकामनाएँ एवं धन्यवाद।

कई साल पहले लिखी अपनी एक कविता इस अनुगूँज हेतु प्रेषित कर रहा हूँ। जिस समय ये रचना लिखी थी उस समय यूनीकोड देवता का पदार्पण पूरी तरह नहीं हुआ था। तब लोग देवनागरी में लिख कर उसे पिक्चर की तरह सेव करते थे तथा मित्रों को पढ़वाते थे। उसी प्रारूप में यह रचना संलग्न है।

न्यू जर्सी में सन २००५ में हुए एक कवि सम्मेलन में यह कविता पढ़ी थी, उसकी रिकार्डिंग आप सुन भी सकते हैं।



आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयाँ।

ek_swapn1
ek_swapn2

1 प्रतिक्रियाएं:

Udan Tashtari said...

बेहतरीन!! बहुत बढ़िया.