कलाधर भुवनेश कालकंठ मंगलेश,
भूतनाथ भस्मशायी भद्र को नमन है,
गिरिजापति गिरीश गंगाधर गणनाथ,
शिव शम्भु नटराज उग्र को नमन है,
नीलकंठ भोलेनाथ महाकांत महादेव,
योगेश्वर अंबरीश रुद्र को नमन है,
विषपायी वृषकेतु वैद्यनाथ विश्वनाथ,
अंतक अकंप भालचंद्र को नमन है।
अक्षमाली अभिराम अत्रि अर्धनारीश्वर,
त्रिचक्षु, त्रिधामा, त्रिपुरारि को नमन है,
पशुपतिनाथ पिंगलाक्ष शमशानप्रिय,
शेखर शशांक जटाधारी को नमन है.
सारंग सतीश साँब कामरिपु सिद्धनाथ,
काशीनाथ नंदी की सवारी को नमन है,
आशुतोष अनिरुद्ध अभदन अरिदम,
इकंग ईशान कष्टहारी को नमन है।