अलार्म बज बज कर,
सुबह को बुलाने का प्रयत्न कर रहा है,
बाहर बर्फ बरस रही है,
दो मार्ग हैं,
या तो मुँह ढक कर सो जाएँ,
या फिर उठें,
गूँजें और 'निनाद' हो जाएँ।
Abhinav Shukla is a beloved Hindi poet who effortlessly transforms our busy lives into moments of laughter, warmth, and profound insight through his gentle wit and captivating delivery. His thoughtful verses on contemporary national and global topics have consistently caught the admiration of critics, media, and poetry enthusiasts alike. With his notable tenure as co-editor of the esteemed literary magazine "Hindi Chetna" for nearly a decade, Abhinav has played an integral role in enriching Hindi literature.
Abhinav’s poetry has graced numerous television and radio platforms both in India and abroad, making him a cherished figure among poetry lovers internationally. His compelling performances have taken him across various countries, spreading joy and cultural resonance wherever he goes. He has extensively traveled for multiple poetic tours across numerous US cities, gaining deep insights into the nuanced experiences of Indian life in America, which vividly reflect in his poetry. Recognized and honored by over 100 prestigious organizations across the US, Canada, and India, Abhinav remains humble and deeply connected to his roots.
Having spent a significant chapter of his life in Lucknow, he lovingly credits this city for nurturing his poetic soul and creative spirit. Abhinav holds a Bachelor’s degree in Technology from Rohilkhand University, Bareilly, and a Master’s from the renowned BITS, Pilani. Currently, he resides with his family in the vibrant city of San Antonio, TX.
If you wish to invite Abhinav Shukla to grace your poetry event, please feel free to reach out. He warmly welcomes the opportunity to connect and share his poetic journey with new audiences.
लोकप्रिय कवि तथा व्यंगकार अभिनव शुक्ल हिन्दी काव्य मंचों पर अपने गुदगुदाते घनाक्षरी छंदों और विनम्र तथा मनमोहक प्रस्तुतियों के लिए पहचाने जाते हैं। अपने आसपास की सामान्य घटनाओं से लेकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों तक पर बड़ी सहजता और बेबाकी से कसे उनके व्यंग्य-बाण, श्रोताओं के दिलों को छू लेते हैं और हर चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं। अभिनव की रचनाएँ सौ से अधिक प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं। उनके कविता-पाठ का प्रसारण अनेक रेडियो और टीवी चैनलों पर हो चुका है, और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के रिकॉर्ड बना चुके हैं।
हिन्दी कविता के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'कवितांजलि' में अभिनव के संचालन को श्रोता आज भी स्नेहपूर्वक याद करते हैं। वे लगभग दस वर्षों तक कनाडा से प्रकाशित लोकप्रिय पत्रिका "हिन्दी चेतना" के सह-संपादक रहे और ई-विश्वा (अमेरिका) तथा कवितांजलि (बैंगलोर) जैसी पत्रिकाओं के संपादकीय मंडल का हिस्सा भी रहे हैं। बेंगलुरु से प्रकाशित समाचार पत्र 'दक्षिण भारत' में अभिनव नियमित व्यंग्य-स्तंभकार भी रहे हैं।
अभिनव को उनकी कविताओं और साहित्यिक योगदान के लिए देश-विदेश की लगभग सौ से अधिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है। वे भारत सहित दुनिया के कई देशों और अमेरिका के अनेक शहरों में काव्य यात्राएँ कर चुके हैं, जिनसे उन्होंने अमेरिका में भारतीय जीवन के सूक्ष्म पहलुओं की गहरी समझ हासिल की है, जो उनकी रचनाओं में साफ झलकती है।
लखनऊ में अपने जीवन का महत्वपूर्ण भाग बिताने वाले अभिनव इस शहर को अपनी रचनात्मकता और काव्य प्रतिभा का प्रमुख स्रोत मानते हैं। उन्होंने रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली से वैद्युत अभियांत्रिकी में स्नातक और बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS), पिलानी से सॉफ्टवेयर सिस्टम्स में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। अभिनव वर्तमान में अपने परिवार के साथ सैन एंटोनियो, टेक्सास में रहते हैं और विश्वभर में बसे अपने काव्य प्रेमियों के दिलों में अपनी कविताओं की सुगंध फैला रहे हैं।
यदि आप अभिनव शुक्ल को अपने काव्य आयोजन में आमंत्रित करना चाहते हैं, तो उनसे संपर्क करने के लिए आपका हार्दिक स्वागत है।