उदय प्रताप सिंह जी के अद्भुत श्रीराम छन्द सुनिए

Aug 18, 2007

आज "शिवकुमार मिश्र और ज्ञानदत्त पाण्डेय का ब्लॉग" पर उदय प्रताप जी के कुछ छन्द पढ़े। आलोक जी की टिप्पणीनुसार यह लीजिए एक कवि सम्मेलन में उनके द्वारा पढ़े हुए छन्द, उनकी अपनी आवाज़ में।
मुझे ऐसा लगता है कि यदि कोई अरसिक व्यक्ति भी इनको सुनेगा तो उसको साहित्य के प्रति अनुराग हो जाएगा।




8 प्रतिक्रियाएं:

उदय प्रताप सिंह जी को पढ़ा सवेरे शिवकुमार मिश्र के सौजन्य से; और सुना आपके सौजन्य से शाम को. वाह!
शिव कलकत्ता में, आप सियेटल में, हम ईलाहाबाद में - क्या सिमट गयी है दुनियां. क्या मिल गये हैं हम लोग!
धन्यवाद.

बहुत अच्छा लगा। शुक्रिया!

Sanjay Tiwari said...

राम के चरण का जो मिले एक रजकण.
आवाज बहुत अच्छी है. फोटो परिचय नहीं दिया भाई?

ALOK PURANIK said...

प्यारे अभिनव, वाह ही वाह

Udan Tashtari said...

बड़ा अच्छा अनुभव रहा-अब कलकत्ता, सियेट्ल, इलाहाबाद, कानपुर दिल्ली और कनाडा भी जोड़ा जाये ज्ञान जी.

Neeraj Rohilla said...

अभिनवजी,
बहुत खूब, मजा आ गया ।

धन्यवाद,

Shiv said...

अभिनव, बहुत ख़ूब..बहुत दिनों के बाद उनके मुँह से ये छन्द सुनकर मन प्रसन्न हो गया. बहुत बहुत धन्यवाद आपको.

Anonymous said...

Aap ne kavya rasikon par jo kriopa ki hai uska jawab khojna mushkil hai.
Iss Amrit varsha ke liye kotish dhanyavaad.

Neeraj